दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। रुड़की मंगलौर बाईपास पर एक और सड़क हादसा हो गया जिसमें वह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे का कारण चालक को नींद आना और कोहरा बताया गया है।
फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि रुड़की मंगलौर बाईपास पर एक ट्रक पलट गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल मंगलौर- हरिद्वार बाईपास रुड़की क्षेत्र में सड़क दुर्घटना स्थल पर पहुँची। मौक़े पर पहुँचे तो देखा कि एक लोडर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया था। ट्रक चालक व परिचालक आंशिक रूप से घायल थे, जिन्हें फायर यूनिट टीम एवं थाना सिविल लाइन रुड़की द्वारा ट्रक के केविन से सकुशल बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार उपरांत 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय रुड़की भिजवा दिया गया। ट्रक मालिक आरिफ निवासी मुजफ्फरनगर को भी स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दी गई। ट्रक मुजफ्फरनगर से स्क्रैप लेकर सिडकुल इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार की तरफ जा रहा था।
प्रथम दृष्टया यह घटना घने कोहरे व संभवत ट्रक चालक को नींद की झपकी के कारण दुर्घटना होना प्रतीत हो रही है। घायलों के नाम आकाश पाल पुत्र विजेन्द्र निवासी सेठी खास थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और विशाल पाल पुत्र सत्यपाल निवासी रामपुरी मोहल्ला थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया गया है।पुलिस टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा,चालक विपिन सिंह तोमर,फायरमैन जगवीर सिंह और अभिषेक राज शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies