दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। अपने आपको पीड़ित बताकर पुलिस के पहुंचे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक ने खुद को धारदार हथियार से घायल कर अपने विपक्षियों विपक्षी पर झूठे आरोप लगाए थे। जब पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो मामले की जांच की और असल हकीकत सामने लायी। उसके खिलाफ कारवाई करते हुए पुलिस एक्ट में पांच हजार रुपए का चालान काट दिया।
धनौरी पुलिस को शादाब उर्फ शानू नामक युवक ने अवगत कराया गया कि उसके साथ पड़ोसियों ने झगड़ा किया जिसमें उसके सिर और बाजू पर चोट आई है। युवक ने उपचार तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस से मेडिकल की चिक काटने की मांग की।
दिखाई गई चोटें मेडिकोलीगल दृष्टि से अस्वाभाविक प्रतीत होने पर चौकी प्रभारी धनौरी द्वारा युवक का सरकारी चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया जिसके उपरांत मेडिकल रिपोर्ट व कथनों की भिन्नता के संबंध में सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने कबूल किया कि उसका अपने पड़ोसी जुल्फकार आदि से काम को लेकर विवाद हुआ था जिसका बदला लेने के लिए उसने स्वयं अपने शरीर पर चोटें बनाकर दूसरे पक्ष को फंसाने का प्रयास किया। शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गए अनर्गल आरोपों से दूसरे पक्ष के मन में डर था कि कहीं पुलिस उन्हें जेल न भेज दे लेकिन पुलिस की प्रोफेशनल और निष्पक्ष कार्यवाही से वास्तविक पीड़ित का न्याय के प्रति भरोसा बढा है, साथ ही उन्होंने हरिद्वार पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही की प्रशंसा की है। तहकीकात में सच सामने आने पर युवक का धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 5000/ का चालान किया गया व सख्त हिदायत दी गई ।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies