दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने टीमों को गठित कर खनन के खिलाफ कारवाई की। इस दौरान तीन ट्रैक्टर ट्राली और एक जेसीबी को खनन सामग्री के साथ पकड़ा और सीज की कारवाई की।
मंगलवार रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में अवैध रूप से खनन किया जा रहा हैं। अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार रुड़की और मंगलौर की दो टीम गठित कर स्वयं भी छापेमारी की गई। इस औचक छापेमारी कारवाई में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जिसमें मिटटी भरी हुई थी को जलालपुर से, एक ट्रैक्टर ट्राली ओर एक जेसीबी को बेड़पुर से, एक ट्रैक्टर ट्राली को कान्हापुर से पकड़ा गया। सभी वाहनों को लाकर ट्रैफिक पुलिस लाइन में सुपुर्द कर सीज किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने बताया कि अवैध खनन पर कारवाई / छापेमारी निरंतर जारी रहेगी। टीम में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी,प्रेम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार, ओर राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत, साथ रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies