दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब बैंक के कामकाज की कमान भी अपने हाथ से संभालेगी। भंगेडी महावतपुर गांव में स्वयं सहायता समूह की महिला ने ग्राहक सेवा केंद्र पर पंजाब एंड सिंध बैंक की मिनी ब्रांच खोली है। महिला के स्वावलंबी कदम से समूह की अन्य महिलाएं भी उत्साहित हैं।
भंगेडी महावतपुर गांव के जय श्रीराम आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिला सुदेश चोपडा समूह की सक्रीय महिला है। इसके चलते इन्होंने कुछ समय पहले गांव में अपना बुटिक खोला था। कुछ ही समय में इन्होंने अन्य महिलाओं को साथ जोड़कर काम बढ़ा लिया। इसी बीच एनआरएलएम की ब्लॉक मिशन प्रबंधक रोमा सैनी के प्रयासों से इन्हें गांव में ग्राहक सेवा केंद्र लेने का मौका मिला। इन्होंने तुरंत ग्राहक सेवा केंद्र लेने का फैसला लिया। साथ ही यहां पर इन्होंने पंजाब एंड सिंध बैंक की मिनी ब्रांच भी ले ली है। बुधवार को ग्राहक सेवा केंद्र एवं पंजाब एंड सिंध बैंक की मिनी ब्रांच का ब्लॉक मिशन प्रबंधक रोमा सैनी ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि जय श्रीराम आजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुदेश चोपडा की लगन और मेहनत से वह निरंतर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि मिनी ब्रांच खुल जाने से ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। अब ग्रामीणों को बचत खाता, आरडी, सुकन्या योजना खाता आदि के लिए रुड़की जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा ग्रामीण धन जमा करना और धन निकासी, पैसा ट्रांसफर और लोन आदि सुविधाएं मिलेगी। वहीं समूह की महिलाओं के कार्य भी बैंक में होते रहेंगे।। इस अवसर पर एरिया कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार, पंजाब एंड सिंध बैंक से विनीत चौहान, सीमा राणा, रीना राणा, दीपिका, निशा, कविता, ब्रिजेश और रीना आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies