दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। रुड़की में आयोजित सीबीएसई सहोदय इण्टरस्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024 के फाइनल मैच में सैण्ट मार्क्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम दून पब्लिक स्कूल, रुडकी की टीम को 8 विकेट से पराजित कर शानदार जीत हासिल की।
ग्रीन हिल्स ग्लोबल एकेडमी, देवबन्द रोड मंगलौर में सीबीएसई सहोदय इण्टरस्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024 सीरीज की शुरुआत बारह नवंबर को की गई थी। जिसमें जनपद हरिद्वार के विभिन्न सीबीएसई द्वारा संचालित स्कूलों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। सीरीज की विजेता टीमों द्वारा सेमी फाइनल मैच में ग्रीन हिल्स ग्लोबल एकेडमी का दून पब्लिक स्कूल के साथ तथा सैण्ट मार्क्स एकेडमी का शीफिल्ड पब्लिक स्कूल के द्वारा खेला गया जिसमें दून पब्लिक स्कूल व सैण्ट मार्क्स एकेडमी की विजेता टीम क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पहुंची। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें दून पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। दून पब्लिक स्कूल की टीम ने 9 विकेट खोकर 122 रन का लक्ष्य सैण्ट मार्क्स एकेडमी की टीम के सामने रखा। सैण्ट मार्क्स एकेडमी के खिलाड़ियों की मजबूत बॉलिंग और फिल्डिंग के सामने दून पब्लिक स्कूल के बल्लेबाज लगातार धराशायी होते नजर आए। इसी क्रम में सैण्ट मार्क्स एकेडमी की टीम के बल्लेबाजों ने 122 रन के बड़े लक्ष्य को धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट खोकर महज 8 ओवर में पूरे मैच को ही किनारे लगा दिया और धुआंधार बल्लेबाजी में चौकों-छक्कों की बौछार से 122 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया। सैण्ट मार्क्स एकेडमी की टीम कप्तान मौ. रिहान के निर्देशन में खेली जिसमें मौ. आयान, मौ. अरमान, अरमान, फरहान, दानिश अली, मौ. अब्दुल समद, मौ. साहिल, प्रिंस कुमार, जतिन कुमार, जैनुल हक, कार्तिक, फैज फारूकी, मौ. अब्दाल, अमान हसन सम्मिलित थे।फाइनल मैच के लिए मैन ऑफ द मैच कप्तान मौ. रिहान को दिया गया। इसी क्रम में प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फरहान को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दानिश अली और सर्वश्रेष्ठ फिल्डर कप्तान रिहान को घोषित कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक कुंवर जावेद इकबाल ने कुंवर अब्दुल्ला जावेद, कुंवर हातिम जावेद, ग्रीन हिल्स ग्लोबल एकेडमी प्रबन्धक विपिन राणा, प्रधानाचार्य अमित कालखडे,आर.पी.एस. रुड़की प्रबन्धक कुलदीप त्यागी एवं प्रधानाचार्या भावना त्यागी सहित विद्यालय के खेल शिक्षक मोहसीन ने मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies