दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। उनकी इस उपलब्धि पर उनके प्राथमिक कोच के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने खुशी मनाई। वहीं सोमवार को रुड़की के तीन और खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल किया जाएगा जिस पर रुड़की निवासियों की नजर बनी हुई है।
आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। टीमों ने अपने खिलाड़ियों को खरीदना शुरू कर दिया। पहले दिन ही मेगा नीलामी में रुड़की निवासी भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रूपये में खरीदा। पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। वहीं उनकी इतनी बड़ी उपलब्धि पर उनके प्राथमिक कोच अवतार सिंह चौधरी ने वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों के साथ खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश है कि उनके सानिध्य में खेले खिलाड़ी ऋषभ इस उपलब्धि तक पहुंचे है और पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में वह इंडियन टीम की कमान भी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि रुड़की के आकाश मधवाल, राजन और युवराज कल सोमवार को बोली में शामिल होंगे और उन्हें भी टीमें अच्छी बोली लगाकर खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि रुड़की वासियों को सोमवार को होने वाली बोली का भी इंतजार है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies