दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल 2 में दो दिवसीय बहुप्रतीक्षित खेल आयोजन खेल-1.0 का भव्य आयोजन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में हरिद्वार क्षेत्र के डेड दर्जन से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया। पहले दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 26नवम्बर को खेले जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में ग्रीनवे स्कूल के प्रबंधक अशोक चौहान, प्रधानाचार्य माला चौहान एवं ग्रीनवे 2 के ऋथम चौहान और महक चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने नए वॉलीबॉल, बैडमिंटन और फुटबॉल कोर्ट का उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम में रोमांचक प्रतियोगिताएं देखने को मिलीं, जिनमें लड़कियों और लड़कों के लिए रस्साकशी और फुटबॉल मैच शामिल थे। इन खेलों ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रतिभा और टीम वर्क को उजागर किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा भूषण और उप प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा सहानी ने किया, जिन्होंने इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया।
खेल-1.0 एक बड़ी सफलता के रूप में उभरा, जिसने खेल भावना, भाईचारा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया। ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल 2 सभी भाग लेने वाले स्कूलों, सम्मानित अतिथियों और आयोजकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।जिन्होंने इस आयोजन को खेल और एकता का एक यादगार उत्सव बनाया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies