दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। देहरादून रोड स्थित ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल 2 में चल रहे दो दिवसीय खेल 1.0 का समापन हुआ। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रभु ग्रीन विले चिल्ड्रन एकेडमी भगवानपुर, देलमोड़ इंटरनेशनल स्कूल छुटमलपुर ,भारतीय अकैडमी ताशीपुर, होली क्रॉस स्कूल लक्सर, कैंट बोर्ड स्कूल रुड़की, दिल्ली पब्लिक स्कूल, शफील्ड स्कूल, न्यू सरस्वती विद्या मंदिर, लॉरेट स्कूल, थॉमसन वर्ल्ड स्कूल, स्काई वर्ल्ड स्कूल, मोंटफोर्ट स्कूल, चंद्रशेखर स्कूल, ग्रीनवे मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ग्रीनवे मॉडल स्कूल 2 समेत हरिद्वार क्षेत्र के 15 स्कूलों ने हिस्सा लिया। सभी विद्यालयों की टीम अपने कोच के साथ विद्यालय में पहुंची, तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सभी कोचों का सम्मान स्कूल मैनेजर रिदम चौहान ने किया।पहले दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। आज दूसरे दिन सेमीफाइनल ओर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमे बालक वर्ग की फाइनल रस्साकसी प्रतियोगिता में ग्रीन वे मॉडर्न स्कूल 2 की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रीन वे मॉडल स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। दूसरी और बालिका वर्ग की फाइनल रस्साकसी प्रतियोगिताओं में ग्रीनवे मॉडल स्कूल 2 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ग्रीन वे मॉडल स्कूल दूसरे स्थान पर रही। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्रीनवे मॉडल स्कूल की टीम ने मोंटफोर्ट और डीपीएस रुड़की की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर किया। डीपीएस दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक रिदम चौहान और महक चौहान की देखरेख में कार्यक्रम का समापन हुआ। ग्रीन वे मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ सीमा भूषण और वाइस प्रिंसिपल शिखा साहनी ने आयोजन की मेजबानी की और छात्रों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर ग्रीनवे 2 के प्रबंधक रिदम चौहान ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है। इस मौके पर उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। सभी गेम कोच हरेंद्र आर्य व कोच अंकित सिंह और दीपक कुमार की देख रख में प्रतियोगिता सम्पन हुई।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies