दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। अग्निवीर परीक्षा के दौरान आने वाले युवाओं को किस प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो उस संबंध में होटल रेस्टोरेंट को दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सभी को उचित रेट लेने एवं सूची लगाने के निर्देश दिए हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन को जारी पत्र में कहा गया कि ग्यारह दिसंबर को रुड़की में अग्निवीर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और परिजनों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी होटल रेस्टोरेंट में उचित पारदर्शी दर सूची सुनिश्चित की जाए। जिससे भर्ती में आने वाले लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि दरों में अनावश्यक वृद्धि न की जाए और यदि संभव हो तो भर्ती के दौरान विशेष छूट की व्यवस्था की जाए।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies