News

28-11-2024 17:22:06

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए दो बदमाश-तीन वारदातों का हुआ खुलासा-अय्याशी पूरी करने को रखा अपराध की दुनिया में कदम...

1122


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने इस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय लूट गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

आरोपी फाइनेंस कर्मी व गैस सफ्लाईयर से लूट की घटनाओं में शामिल थे। आरोपियों ने मोटा माल लपेटने के चक्कर में फाइनेन्स कर्मी व गैस सफ्लायर को टारगेट बनाया था। आरोपियों ने अय्याश शौक पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था। आरोपियों से 02 अवैध तमंचे व मोटर साईकिल बरामद की है। 


बीती 21 नवंबर को ग्राम प्रतापपुर रायसी क्षेत्र में फाइनेन्स कर्मी के साथ तमंचे के बल पर लूट पाट की घटना, इसके साथ ही 13 नवंबर को गैस सफ्लायर से ढाढेकी गांव के पास 24 हजार की नकदी लूट व 23 नवंबर0को ग्राम चिडियापुर के पास गैस सफ्लायर से लूट की घटना संबंधित मामलों में पीड़ित जन की शिकायत पर कोतवाली लक्सर में मुकदमें दर्ज किए गए। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लक्सर कोतवाल को सीआईयू से टेक्निकल सपोर्ट लेते हुए घटना से जुड़े आपराधिक तत्वों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

 जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने गैस सफ्लायर की गाड़ी के पीछे उक्त संदिग्ध मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्ति जाते पुलिस टीम को दिखाई दिये। संदिग्ध को देखते ही पीछा करने पर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी न मिलती देख तमंचे से फायर कर दिया। गंभीर स्थिति में हौसला दिखाते हुए अन्य फोर्स को मौके पर बुलाकर घेरा बन्दी करते हुए दोनों संदिग्धो व्यक्तियों को 02 अवैध तमंचो मौके पर दबोचा गया।  

 

पकडे जाने के बाद दोनों व्यक्तियों द्वारा थाना क्षेत्र में हुयी विभिन्न लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया। थाने पर दोनों आरोपित के विरुद्व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी अरविन्द  पुत्र सुरेश निवासी ग्राम रजबपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार  हाल- रावली महदूद थाना सिडकूल हरिद्वार और श्रवण पुत्र रमेश निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद हाल सिचाई विभाग कालोनी धनौरी थाना कलियर जनपद हरिद्वार पूर्व में जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आकर दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी थी। जेल से छुटने के बाद दोनो ने रोजमर्रा में नगदी जेब में लेकर चलने वालों की रैकी कर फाईनेन्स कम्पनी के कर्मचारी व गैस सिलेन्डर सफ्लायर का पीछा कर सुनसान जगहो पर अपना निशाना बनाते थे और लूट की घटना को अंजाम देकर किराये का कमरा लेकर कई दिनो तक छुप जाते थे। घटना करने के पश्चात भागने के लिये सीसीटीवी कैमरो से बचने हेतु खेतो व जगलो के रास्तो को आने व जाने के लिये इस्तमाल करते थे।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथान,वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला,उप निरीक्षक नवीन चौहान,कमलकांत रतूड़ी, दीपक चौधरी, कर्मवीर सिह,हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, रियाज अली, पंचम प्रकाश,मोहन खोलिया, ध्वजवीर सिंह और  अनुप पोखरियाल शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies