दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। यातायात जागरुकता अभियान के तहत डीएम कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। इसके साथ ही अपनी सुरक्षा के प्रति
आमजन को जागरुक करने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीमें सड़कों पर नजर आई।दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट ने पहनने के कारण प्रतिवर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवाते हैं। इन दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को भी गंभीर चोटों का सामना करना पड़ता है। यातायात नियमों की अनदेखी के चलते होने वाली इन सड़क दुर्घटनाओं के प्रति गंभीर रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में राजा बिस्कुट चौक पर पुलिस एवं प्रशासन की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान राहगीरों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने के लाभ बताते हुए नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया व डीएम व एसएसपी हरिद्वार द्वारा इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा, एआरटीओ प्रशासन पंकज श्रीवास्तव, एआरटीओ रश्मि पंत, टीटीओ वरुणा सैनी, टीआई हरिद्वार सुशील कुमार सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies