दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी की जूनियर बालिका वर्ग में अंडर -15 ग्रुप के उत्तराखंड टीम में चयनित हुई खिलाड़ी परी शर्मा ने उत्तराखंड की तरफ से खेलते हुए पांच मैचों में 14 विकेट लिए। जिसमें पांडिचेरी के खिलाफ 06 विकेट और हिमाचल के खिलाफ 04 विकेट व् अन्य 03 मैचों में 02 व 01-01 विकेट प्राप्त किये। पांडिचेरी के मैच में परी शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। बोर्ड ट्रॉफी खेलने के बाद वह अपनी अकादमी में अपने गुरु अवतार सिंह चौधरी से आशीर्वाद लेने एकेडमी पहुंची। उनके साथ उनकी बड़ी बहन प्रिया शर्मा भी मौजूद थी। परी शर्मा को तैयार करने में उनके माता-पिता व उनकी तीनों बहनों का बहुत बड़ा हाथ है। उनके गुरु ने उनको शॉल पहनाकर व गिफ्ट देकर के सम्मानित किया। और परी शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ियों को बोर्ड ट्रॉफी खेलने की खुशी में मिठाई खिलाई। और उनके गुरु ने उनको शुभकामनाएं दी कि भविष्य में वह अपने प्रदेश व् देश व् माता-पिता का नाम रोशन करें। अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु गोयल जी ने भी परी शर्मा को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies