दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
नारसन। तेज गति से दौड़ रहा एक ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा। गनीमत यह रही कि उसकी चपेट में कोई वाहन नहीं आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। चालक परिचालक नशे की हालत में थे।
जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। एक ट्रक मुजफ्फरनगर से लोहे का स्क्रैप लेकर हरिद्वार की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक नारसन हाईवे पर पुलिस चौकी के समीप पहुंचा तो ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया। बताया गया है कि इस दौरान एक कार भी ट्रक की चपेट में आने से बची। बताया कि ट्रक हाईवे के किनारे बने नाले से टकराता हुआ काफी दूर तक रेलिंग तोड़ता हुआ चला गया। गनीमत रही कोई वहन इसकी चपेट में नहीं आया। वहीं चालक परिचालक नशे की हालत में बताए गए हैं। चौकी प्रभारी ध्वज वीर सिंह ने बताया कि चालक नशे की हालत में था उसे हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक ड्राइवर का नाम कपिल पुत्र चंद्रपाल निवासी हरि नगर पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया है
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies