News

04-12-2024 17:43:53

द हैरिटेज ग्लोबल एकेडमी ने जीती अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता-तीनों वर्गों में खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन...


दैनिक रुड़की 

रुड़की। द हेरिटेज ग्लोबल एकेडमी में इकबालपुर तीन दिवसीय अंतर-विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।  प्रतियोगिता में तीन वर्गों में मैच हुए अंडर 14 बालक, अंडर 17 बालक और अंडर 17 बालिका। इस प्रतियोगगिता में न्यू एरा पब्लिक स्कूल, नवरचना पब्लिक स्कूल, थॉमसन वर्ल्ड स्कूल एवं जीजीआईसी झबरेडा की टीमों ने प्रतिभाग किया।


अंडर 14 बालक वर्ग में, हेरिटेज ग्लोबल एकेडमी ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता के रूप में उभरी,जबकि न्यू एरा पब्लिक स्कूल ने करीबी मुकाबले के बाद उपविजेता स्थान हासिल किया। अंडर 17 वर्ग में, हेरिटेज ग्लोबल एकेडमी ने फिर से दबदबा दिखाते हुए मुकाबला जीत लिया,जिसमें जीजीआईसी झबरेड़ा ने उपविजेता स्थान हासिल किया। इसी तरह, अंडर 17 बालिका वर्ग में, हेरिटेज ग्लोबल एकेडमी ने मुकाबला जीता, जिसमें जीजीआईसी झबरेड़ा ने शानदार टीम भावना और कौशल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता स्थान हांसिल किया। इस प्रकार तीनों वर्गो में द् हेरिटेज ग्लोबल एकेडमी की टीमें विजेता रही।


इस प्रतियोगिता के आयोजन की योजना और क्रियान्वयन प्रधानाचार्य मनोज कुमार, अध्यक्ष अशोक कुमार और प्रबंधक योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। उनके नेतृत्व ने मैचों का सुचारू समन्वय सुनिश्चित किया और छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान किया। टूर्नामेंट का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहाँ विजेताओं और उपविजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस सफल आयोजन ने न केवल क्रिकेट के महत्व को उजागर किया, बल्कि युवा छात्रों को टीम वर्क, अनुशासन और दृढ़ता के मूल्यों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। यह आयोजन एक बड़ी सफलता थी. जिसने स्कूल स्तर पर खेलों को बढ़ावा दिया और समुदाय की भावना को मजबूत किया।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies