दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। आईआईटी के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार संस्थान परिसर स्थित जवाहर भवन हॉस्टल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव को देखते ही अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी हॉस्टल के अधिकारियों द्वारा संस्थान अधिकारियों और फिर उनकी ओर से पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या की है मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि छात्र के अंक कम आए थे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies