News

04-12-2024 19:37:28

कलियर पहुंचे एसपी देहात और-सीओ किया निरीक्षण-अधीनस्थों के साथ भी की बैठक....

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


पिरान कलियर।नवनियुक्त एसपी देहात और सीओ रुड़की ने थाने का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने थाने का भवन बनने के लिए चिन्हित भूमि का भी जायजा लिया।उसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बुधवार को नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के साथ पिरान कलियर पहुंचकर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी के साथ रहमतपुर रोड पर थाने का भवन बनने वाली प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।इसके बाद थाना परिसर में थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की।एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया पिरान कलियर थाने के भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया हैं।जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों और कार्यदाई संस्था को भेजी जाएगी। इसके साथ ही थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की गई है जिसमे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों थाने की भौगोलिक स्थिति, सामाजिक स्थिति,थाना क्षेत्र की सीम थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित गांवों, वार्षिक अपराध सांख्यिकी आदि के बारे में भी जानकारी की है।और थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी की है।सर्दियों का मौसम है इसलिए क्षेत्र में रात्रि गस्त बढ़ाने और सतर्क रहने के निर्देश दिए।भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने को कहा गया है।इस दौरान थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी,इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार,धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज,एसआई मनोज रावत,एकता ममगई,इमाममुद्दी,अशवनी यादव, तेजपाल, अलियास अली,जितेंद्र, नीरज राणा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies