दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के डीन प्रो. डॉ अनुज शर्मा आज मुजफ्फरनगर के श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सेमिनार में देश विदेश के 35 प्रोफेसर उपस्थित रहे। जिसमें पेरिस, इटली, दुबई आदि विदेशों से भी कई शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ नरेंद्र शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए डॉ अनुज शर्मा को हार्दिक बधाई दी। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही साथ निदेशक प्रशासन दीपक शर्मा ने भी इस अवसर पर डॉ अनुज शर्मा को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies