दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। ड्यूटी से ऊपर मानवता का फर्ज निभाते हुए सड़क दुर्घटना में घायलों को ईमलीखेड़ा चौकी प्रभारी ने निजी वाहन से रुड़की अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों युवको का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को सलमान पुत्र महबूब और शमसेर पुत्र जुल्फान निवासी गांधारोना मंगलौर माजरी चौक से आगे मोहम्मदपुर पड़ा मार्ग पर ईमलीखेड़ा कब्रिस्तान के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। सूचना मिलने पर टीम में साथ मौके पर पहुंचे ईमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने घायलों को बिना देरी किए निजी वाहन से रुड़की अस्पताल भिजवाया और घायल युवकों के परिवार को सूचना दी।वहीं पुलिस की सक्रियता से दोनों युवकों जान बच गई है।ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार में बताया कि देर शाम ईमलीखेड़ा में कब्रिस्तान के पास दो युवकों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली थी। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो घायल युवकों को निजी वाहन से अस्पताल भिजवा दिया गया और परिजनों को सूचित कर दिया है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies