News

09-12-2024 13:09:11

स्कूटी पर सवार होकर हवाइयां भर रहा था नशा तस्कर-पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


पिरान कलियर। ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत पिरान हरिद्वार पुलिस के द्वारा नशा माफियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 125 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। 


उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व  नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन) तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा थाना पिरान कलियर को निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नो गजा पीर ग्राम रहमतपुर के पास से मय स्कूटी के पकड़ा गया। 

जिसके कब्जे से 125  ग्राम अवैध चरस आरोपी सहबान से बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना पिरान कलियर पर एनडीपीएस एक्ट /आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। और उसके पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आरोपी का नाम सहबान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर बताया गया है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज रावत,हैड कांस्टेबल अलियास,सोनू कुमार शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies