दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। नशे के खिलाफ कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मुहिम को मिली बड़ी कामयाबी मिली है।एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जो कि बुर्के की आड़ में ड्रग्स की सप्लाई का काम कर रही थी। महिला के कब्जे से 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर वार कर रही है। विभिन्न स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बीच A.N.T.F. और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए भगत सिंह चौक के करीब बने सार्वजनिक शौचालय के पास से विकासनगर देहरादून निवासी महिला को 107 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। आरोपी महिला पत्नी मुन्तियाज निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवन गढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून से ड्रग सप्लाई की चेन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की गई। बरामदगी के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत, अपर उप निरीक्षक प्रताप शर्मा,हैड कांस्टेबल हिमेश चंद,अंकित कवि,उप निरीक्षक रंजीत तोमर (A.N.T.F.),हैड कांस्टेबल राजवर्धन (A.N.T.F.) और महिला कांस्टेबल दीपा (A.N.T.F.) शामिल रही।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies