दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। नेहरू स्टेडियम में आज से प्रारंभ हो रही रूद्रचंडी महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा नगर में निकाली गई।भव्य कलश यात्रा से पूर्व प्रातः पीठ पूजन हुआ तथा कथा व्यास आचार्य रजनीश जी महाराज ने शिव महापुराण का महात्म्य सुनाया।यज्ञशाला में अग्नि स्थापन कर यज्ञ किया गया।सात दिनों तक चलने वाली इस शिव महापुराण कथा में पहुंचे श्री शंकर मठ आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी दिनेशानंद भारती सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया तथा कलश यात्रा में शामिल भव्य रथ को रवाना किया। इस अवसर पर आचार्य नितिन शांडिल्य,आचार्य रोहित शास्त्री,आचार्य सचिन शास्त्री,आचार्य रमेश सेमवाल,पंडित रजनीश शास्त्री,आचार्य विकास भदुला व पंडित आर्यादि ने विधि-विधान पूजा-अर्चना कराई।कलश यात्रा में निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,युवा कांग्रेस नेता प्रणय प्रताप सिंह,मुकेश कुमार अग्रवाल,अनिल माहेश्वरी,मुदित गर्ग,आशीष कश्यप, भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन,समाज सेविका श्रीमती रश्मि चौधरी,अजय चौधरी,अंकित कुश,संगीता चौधरी,नीतेश ग्रोवर,गौरव सैनी,रेखा जैन,रजनी कौशिक, अलका जैन,सुधीर कौशिक व पप्पू कश्यप आदि बड़ी संख्या में भक्तगण सम्मिलित हुए।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies