दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भ केनेड़ा से भगवानपुर जा रही बारात में शामिल एक गाड़ी भगवानपुर हाइवे पर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा निवासी मुकमील पुत्र नसीम निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा की बारात पाडली गुर्जर जा रही थी जैसे ही गाड़ी अब्दुल कलाम चौक से भगवानपुर वाले हाईवे पर गई तो गाड़ी के टायर का एक्सल टूट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें अरशद पुत्र साकिब तथा गुलशेर पुत्र इनाम की मृत्यु हो गई हैl शेष तीन लोग घायल हो गए जिनके नाम अमजद पुत्र साकिब सुफियान पुत्र जुल्फिकार दिलबहार पुत्र जुल्फिकार बताए गए हैं। घायलों का उपचार आरोग्य अस्पताल भगवानपुर में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायलों में एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies