News

11-12-2024 12:04:16

एटीएम बदलकर खाते से उड़ाए चालीस हजार-जांच में जुटी पुलिस....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। एटीएम बदलकर एक व्यक्ति के खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है।


गंगनहर कोतवाली पुलिस को प्रीतविहार  निवासी हरदीप कौर ने तहरीर देकर बताया कि वह मंगलवार दोपहर करीब 12:40 बजे रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित पीएनबी एटीएम बूथ से पैसे निकलवाने गई थी उसी समय एक युवक वहां आया और बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसका अहसास उन्हें तब हुआ जब उनके मोबाईल पर पैसे कटने का मैसेज आया। उन्होंने बैंक जाकर जानकारी ली तो पता लगा कि रामपुर चुंगी मंडी के समीप स्थित एक एटीएम से उनके खाते से 40 हजार रुपए की रकम निकाल ली। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies