दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का आठवें दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. ज. गुरमीत सिंह , तकनीकी शिक्षा मंत्री के हाथों श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड अलाइड साइंसेज रुड़की के छात्र छात्राओं ने मेडल और डिग्री प्राप्त की।
कुलपति प्रो. ओमकार सिंह ने श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड अलाइड साइंसेज रुड़की के एम. फार्मा (फार्मक्यूटिक्स) के छात्र हिमांशु शर्मा को सिल्वर मेडल प्रदान किया। वही बी. फार्मा प्रथम श्रेणी (ऑनर्स) से उत्तीर्ण होने वाले छात्र अनंत मौर्या , अनुज कुमार सैनी , कार्तिकेय , छात्रा रेनू लोहानी व एम. फार्मा (फार्मक्यूटिक्स) प्रथम श्रेणी (ऑनर्स) से उत्तीर्ण होने वाले छात्र आदित्य कुमार , अवि सैनी , फ़िरोज़ खान , छात्रा कनुप्रिया चौहान , आदिति विमल , ईशु कौशिक , तुलिका श्रीवास्तव , तरन्नुम फातिमा , सौम्या , शालिनी शर्मा , निकिता चौहान , नगमा को उपाधि प्रदान की गई।
संस्था निदेशक डॉ पंकज शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा पहले भी इंस्टीट्यूट की छात्रा ममता कुंवर को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। इंस्टीट्यूट के सभी मेधावी छात्र छात्राओ ने इंस्टीट्यूट को गौरान्वित किया है। मेडल व उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को इंस्टीट्यूट प्रधानाचार्य डॉ शम्मी चड्ढा व समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं दी और सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies