दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की शेफील्ड स्कूल व अन्य स्कूल के छात्र-छात्राओं को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा (आईएएस) ने आज उत्तराखंड पीथियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखा कर चंडीगढ़ पीथियन के नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए विदा किया।
इस अवसर पर आशीष मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल सांस्कृतिक गतिविधियां न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थय के लिए आवश्यक है बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास को विकसित करती है उन्होंने कहा कि आज का छात्र देश व राज्य का भविष्य है मेहनत, लगन और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आप न केवल अपनी व्यतिगत प्रगति कर सकते है बल्कि राज्य व देश को भी गौरवान्वित कर सकते है।
कार्यक्रम के दौरान पीथियन उत्तराखंड के पदाधिकारी व शेफील्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ० राहुल विश्नोई ने कहा कि पीथियन एसोसिएशन समय-समय पर पढ़ाई के साथ-साथ सह- शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूल शिक्षकों व माता-पिता का सहयोग ज़रूरी है। जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वागीण विकास होता है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी शिव प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि ऐसे आयोजन मे संस्कृति का आपस मे आदान प्रदान होता है जिससे कि बच्चों का मानसिक विकास होता है। इस अवसर पर अमित सिंह जीसीए व स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies