दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ,सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और थानाध्यक्ष दिलवर सिह नेगी ने हरिद्वार यूनिवर्सिटी बाजुहेड़ी में गोष्ठी कर छात्र छात्राओं को साइबर ,महिला सुरक्षा, यातायात और नशे के दुष्प्रभाव के बारे जागरूक किया।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर बुधवार को एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ,सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और थानाध्यक्ष दिलबर सिह नेगी ने यूनिवर्सिटी हरिद्वार बाजुहेड़ी में बढ़ते हुए साइबर अपराध और नशे पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गोष्ठी का आयोजन कर युवाओं को जागरूक कर वर्तमान में बढ़ते हुए साइबर अपराध,नशे पर लगाम लगाने और नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में बताया और कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना पर्सनल डाटा शेयर ना करना,लॉटरी आदि के झांसे में ना आए और ओएलएक्स पर उपलब्ध गाड़ियों को बिना सत्यापन ना खरीदे पैसे इत्यादि का ट्रांजैक्शन करने से पहले जानकारी करे और किसी आपत्तिजनक पोस्ट/ वीडियो को शेयर करने से बचे।अपने खाता संबंधी जानकारी पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व एटीएम कोड आदि अन्य को साझा न करे। इस दौरान हरिद्वार यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं और कर्मचारियों ने भी आश्वासन दिया की वह भी समाज मे नशे के दुष्प्रभाव व साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरूक कर प्रचार प्रसार करेगे।इस दौरान पुलिस कर्मी ओर कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies