News

12-12-2024 14:49:29

कृष्णानगर में क्षेत्रवासियों का धरना 16वें दिन भी रहा जारी-महिलाएं बोली वोट मांगने आए नेता को पहनाएंगे लहंगा और चूड़ियां....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। कृष्णानगर में जलभराव और सड़क की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों का धरना 16 वें दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने आगामी निकाय चुनाव में किसी को भी वोट देने से इंकार किया इसके साथ ही वोट के लिए आने वाले नेताओं को चूड़ियां और लहंगा पहनाने की चेतावनी दी। 

नगर निगम क्षेत्र के कृष्णानगर की गली नंबर बीस में 27 नवंबर से क्षेत्रवासी धरने पर डटे हैं लोगों की मांग है कि गली में वर्षों पुरानी हुए जलभराव की समस्या का स्थाई निदान किया जाए साथ ही सड़क और नालियों का निर्माण किया जाना चाहिए। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान कुंवर पाल सैनी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को क्षेत्रवासियों ने चुना लेकिन किसी ने भी इस समस्या के समाधान के लिए कार्य नहीं किया। समाजसेवी एडवोकेट संजीव वर्मा ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ी जायेगी। क्षेत्रवासियों के साथ किसी भी हद तक आंदोलन के लिए तैयार हैं। रूबी मालिक ने कहा कि क्षेत्र के लोग निकाय चुनाव में किसी भी नेता को वोट नहीं दिया जाएगा। अगर कोई वोट मांगने आता है तो उसके लिए लहंगा, चूड़ियां और मेकप का सामान तैयार है पानी के बीच में खड़ा करके उसे सजाया जाएगा। धरने का संचालन दीपक लाखवान ने किया है । इस अवसर पर प्रेम चंद वत्स,कविता, प्रीति रमोला,ममता सैनी,कंचन,कुसुम चौहान,अंजू सैनी,नीलम शर्मा,संतोष,माही सैनी,जोगेंद्र चौधरी, तिलक राज गुप्ता, शबाद उर्मिला नेगी,राजेश कुमार,किशन यादव,मेनपाल,विजय कुमार,विनय कुमार,सतीश सैनी,कमलेश,अमित त्यागी,नरेंद्र कुमार,जुली सैनी,अशोक कुमार सक्सेना,आरती देवी,हरमीत कौर,रोशन देवी,सुनीता,लीला आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies