दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अरविंद कश्यप ने मेयर के टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है उन्होंने जिला अध्यक्ष को अपना आवेदन पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और राजनीति में भी सक्रिय हैं।
रुड़की नगर निगम में मेयर की सीट की ओबीसी पद पर आरक्षित होने की सुगबुगाहट के साथ ओबीसी दावेदार सक्रिय हो गए है। इसी कड़ी में व्यापारी एवं ओबीसी नेता अरविंद कश्यप ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।
नहर किनारा स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने आवेदन पत्र सौंपकर रुड़की नगर निगम में मेयर के टिकट पर अपनी दावेदारी पेश की है। अरविंद कश्यप ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से लगातार व्यापार मंडल अध्यक्ष पद हैं और व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं इसके साथ ही वह निर्वाचित सभासद के रूप में भी जनता के सेवा कर चुके हैं। अरविंद कश्यप ने बताया कि अगर पार्टी मौका देगी वह निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies