दैनिक रुड़की ब्यूरो....
रुड़की। इंटर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष ने एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया कि उक्त व्यक्ति ने उनके नाम की सुपारी लेने की बात कहते हुए जान से मार देने की बात कही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रुड़की आदर्शनगर निवासी विजय कुमार उर्फ बिट्टू शर्मा इंटक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हैं। उन्होंने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज 13 दिसंबर को सुबह करीब 6:20 पर उनके पास एक फोन आया जिसने अपना नाम साबिर बताते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इसके बाद फोन करने वाले ने बताया कि उसने उनके नाम की 50 हजार रुपए की सुपारी ली है और जल्द ही वह उन्हें मार डालेगा। बिट्टू शर्मा ने शक जताया कि एक पूर्व राज्य मंत्री के परिवार का उनसे विवाद चला आ रहा है और वह उनकी हत्या करवाना चाह रहे हैं। रुड़की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies