दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र को 8 विकेट से हराते हुए मुकाबला जीता। प्रतियोगिता में तीन प्रदेशों की टीम प्रतिभाग कर रही है। फाइनल मैच बीस नवंबर को खेला जाएगा।
हरिद्वार रोड में बेलड़ी स्थित वीजी क्रिकेट एकेडमी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की टीम को 94 रन पर ऑल आउट किया। जिसके जवाब मे उत्तराखंड टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 12 ओवर में 95 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनोज परमार ने 3 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए। विकास मैन ऑफ मैच रहे। उत्तराखंड का दूसरा मुकाबला गुरुवार को दिल्ली से होगा।
कार्यक्रम संयोजक विपिन लाम्बा ने बताया कि तीनो टीम दो मैच खेलेंगी। उत्तराखंड दिव्यांग सशक्ति करण एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार पवन धीमान ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांग समाज कही भी पीछे नहीं है और आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies