दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। ढंडेरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किए जाने पर क्षेत्र के लोगों ने आपत्ती जताई है। उन्होंने वार्ड को अनारक्षित किए जाने की मांग की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई आपत्ति में अंकित पुत्र रविंद्र निवासी मोहल्ला गोलभट्टा मिलापनगर ने कहा कि वार्ड नंबर नौ का आरक्षण व आंवटन कानून के खिलाफ वाकात है और किसी भी दशा में पोषणीय नहीं है। कहा कि वार्ड का आरक्षण एवं आवंटन विधि विरूद्ध निर्धारित किया गया है। आपत्ति में कहा गया है कि नगर पंचायत डण्डेरा में कुल 11 वार्ड निर्धारित किए गए है जिनमें से तीन वार्डों को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए है जबकि 11 वार्डो में से केवल 02 वार्ड ही ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए जाने है। मांग की है कि पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो गूली वार्ड व वार्ड नंबर आठ संगम विहार शान्तिपूरम अन्य पिछडा वर्ग के आरक्षित है इन दोनो में से केवल एक वार्ड को अन्य पिछडे वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया जाए और वार्ड संख्या 09 को सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित किया जाए। बताया गया है कि वार्ड में कुल 19 लोगों ने आपत्ती जताई है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies