दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। सिविल लाइंस स्थित देव आश्रम में वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। परिषद के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि परिषद का उद्देश्य ही सेवा भाव से कार्य करना है। परिषद के सचिव डॉ विकास गोयल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक परिषद रुड़की के उन वरिष्ठ जनों की संस्था है जो अपनी सरकारी पदों से सेवानिवृत्त, सामाजिक कार्यों में सर्वोपरि रहते हैं। जिनका उद्देश्य स्वस्थ, शिक्षित एवं विकसित समाज के साथ देश को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए समाज को आगे बढ़ाना है। हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि परिषद रुड़की की ऐसी संस्था है जो सर्व जन हिताय, सर्व जन सुखाय,की सेवा भाव लेकर समाजोत्थान का कार्य करती है।परिषद परिवार जहां जन हितार्थ अनेकों सेवा भाव का कार्य करती है वहीं साहित्यिक क्षेत्र में भी अनेक प्रकार के आयोजन कर अपनी संस्कृति एवं प्राचीन भारतीय सभ्यता को आज के युवाओं में मार्ग दर्शन हेतु साहित्यिक एवं कवि गोष्ठियों का आयोजन करती है। आज चिकित्सा शिविर में 100सेअधिक वरिष्ठजन एवं युवाओं ने लाभ उठाया और निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर संयोजक डॉ कमलेश चन्द्रा एवं सह संयोजक प्रेम सरीन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। वहीं पंजीकरण का कार्य रमेश रावल एवं अरविन्द गुप्ता द्वारा किया गया। परिषद की ओर से चिकित्सा शिविर लगाने हेतु देवाश्रम उपलब्ध कराने पर प्रो. नवनीत अरोड़ा एवं प्रो. कमलेश चन्द्रा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में डॉ विकास गोयल, महासचिव, डॉ मधुराका सक्सेना, डॉ कमलेश चंद्र, संयोजक, प्रेम सरीन, डॉ भीष्म कुमार, रमेश रावल, अरविन्द गुप्ता, वीना सिंह, प्रमोद सैनी, सुश्री जनक कोहली, प्रो. राजेश चंद्रा, जय रानी गोयल, आशा चंद्र, राकेश गर्ग डॉ राजीव गोयल, वाईपी सिंह, पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन, एम्स ऋषिकेश के निम्न विशेषज्ञ डॉ. एवं नर्सिंग स्टाफ ने बहुत ही सराहनीय सेवाएं दी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies