दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर राखी चंद्रा, प्रबंधक अभिषेक चंद्रा, प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से शुरुआत की गई। प्रतियोगिता में दौड़, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, लंबी कूद जैसे खेलों का आयोजन हुआ। 100 और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी गति और कौशल का प्रदर्शन किया। लंबी कूद और, बैडमिंटन, रस्साकस्सी प्रतियोगिता में छात्रों ने बहुत जोश के साथ भाग लिया। बैडमिंटन का फाइनल मुकाबले सबसे ज्यादा रोमांचक रहा। बैडमिंटन कक्षा 9वीं की टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल दिखाकर जीत हासिल की। कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा9 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। कक्षा छठी और सातवीं के बच्चों ने ऊंची कूद में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। प्रबंधक अभिषेक चंद्रा ने विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान करते और छात्रों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं। प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने सभी छात्रों और शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies