दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर 2 का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईजी एंड सेंटर रुड़की के कमांडेंट करुण प्रताप सिंह, निधि सिंह, निदेशक, परिवार कल्याण संगठन, बीईजी एंड सेंटर द्वारा दीप जलाकर शुभारंभ किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत और आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी और ईको क्लब का उद्घाटन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की नोट्स, गैस वेल्डिंग, कलर ब्लाइंडनेस और विज्ञान की बुनियादी जानकारी को जीवन में कौशल के रूप में प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने भोजन और कॉस्मेटिक्स में मिलावट पर लाइव टेस्ट प्रस्तुत कर अभिभावकों में जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। इसके साथ ही, बच्चों ने वेस्ट प्लास्टिक बोतलों से आकर्षक प्लांटर्स बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात, आर्ट क्लब के छात्रों ने अपने हस्तनिर्मित आर्टिफैक्ट्स और मिट्टी से बनाए गए दीयों को प्रदर्शित किया। मशाल प्रज्ज्वलित कर विद्यालय के चारों सदनों ने परेड कमांडर अभय नौटियाल के नेतृत्व में भव्य परेड का प्रदर्शन किया। परेड के पश्चात, मुख्य अतिथि ने विद्यालय में बेस्ट हाउस ट्रॉफी को स्थापित किया। इसके बाद एरोबिक डांस, योगा और लोक नृत्य जैसे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियाँ प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। समापन पर मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन दिए, प्रधानाचार्य संदीप पंत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, और राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की सुंदर प्रस्तुति के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति और योगदान सराहनीय रहा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies