दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन ने इस सर्द मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने सिग्नेचर प्रोजेक्ट रोटरी की चाय की शुरुआत की है।
क्लब के अध्यक्ष हिमांशु सिंह पुंडीर ने बताया कि इस परियोजना के तहत क्लब के सदस्य एक महीने तक प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को चाय, बिस्किट और समोसे वितरित करेंगे। सर्दियों की कड़कती ठंड में यह सेवा न केवल उनके शरीर को गर्माहट देगी, बल्कि उनके दिलों में सुकून और खुशी भी देगी। उन्होंने बताया रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन समाज की भलाई के लिए तत्पर रहता है। यह परियोजना हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि हम समाज के जरूरतमंद वर्ग के साथ खड़े हैं। हमारी कोशिश है कि हर व्यक्ति को यह एहसास हो कि वह अकेला नहीं है। संस्था के सदस्य और प्रथम सेवा के संयोजक अक्षय प्रताप सिंह ने कहा की ऐसे नेक कार्य समाज को प्रेरणा देते हैं और हमें याद दिलाते हैं कि इंसानियत की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। सभी से आग्रह है कि इस पहल का हिस्सा बनें और जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाएं। इस मौके पर डॉ. अजय भार्गव, दीपक कंसल, नेहा सिंह, रमेश रावल, संगीता पृथी, श्वेता अग्रवाल, पवित्र अरोड़ा, अभिषेक गुप्ता, विभोर खन्ना आदि रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies