दैनिक रुड़की (राजेश कुमार)::
नारसन। पेपर मिल में पॉलीथिन जलाकर प्रदूषण दूषित किए जाने की लगातार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कारवाई होती नजर नहीं आ रही है। मामले को को लेकर किसान यूनियन प्रदूषण विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी कर चुका है। लेकिन उसके बाद भी लगातार पॉलीथिन जलाने के लिए इस्तेमाल की जा रही है।
गुरुकुल नारसन झबरेड़ा रोड स्थित गंगोत्री पेपर मिल द्वारा पॉलिथीन फूंकने की शिकायतें ग्रामीणों के द्वारा प्रदूषण विभाग से भी कई बार की जा चुकी है। इतना ही नहीं मामले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत प्रदूषण विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी कर चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी मिल प्रबंधन मनमानी करने पर तुला हुआ है। लगातार पॉलीथिन का कचरा जलाने का काम किया जा रहा है और इससे क्षेत्र की हवा पानी सब प्रदूषित हो रही है और आसपास के लोग भी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं अभी दो दिन पहले पेपर मिल के द्वारा प्लास्टिक कचरे का ट्रक रात को मंगाया गया है।
शिकायतें करने के बाद भी संबंधित अधिकारी इस और अपनी आंखें मूंदे बैठा है। वहीं इस संबंध में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी राजेंद्र सिंह कठैत का कहना है कि उनके द्वारा कंपनी पर सात लाख की पेनल्टी लगाई है अगर ऐसा कुछ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies