दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना हरिद्वार की इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
ढंडेरा स्थित न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला हरिद्वार के कोर्डिनेटर डॉ० एसपी सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ श्री घनश्याम गुप्ता एवं आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर राजेश चंद्रा तथा प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल, विरेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा ने छात्राओं को सात दिवसीय कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी स्वयं सेविकाओं को प्रोत्साहित किया। सर्वप्रथम छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में सफाई अभियान चलाया डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ने छात्राओं को एनएसएस के बारे में जानकारी दी और एनएसएस की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया और विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल ने अनुशासन में रहकर काम करने की सलाह दी। स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला समन्वयक डॉक्टर एसपी सिंह द्वारा स्वयंसेवियों की सराहना की गई तथा समाज सेवा के लिए उनका मार्गदर्शन किया और स्वयंसेवियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में रीतू यादव, निधि शर्मा, कुमारी पायल गोयल कुमारी, वैशाली नेगी श्रीमती गायत्री शर्मा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies