दैनिक रुड़की
रुड़की। श्री लक्ष्मीनारायण खाटू श्याम मंदिर लालकुर्ती एवं श्याम प्रेमियों के सहयोग से नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य श्री श्याम परिवार निशान समर्पण यात्रा निकाली गई। जिसमें शहर के सभी श्याम प्रमियों ने बढ़चढ़ का भाग लिया। श्री श्याम परिवार निशान समर्पण यात्रा में श्याम प्रमियों ने निशान उठाकर नाचते गाते खाटूश्याम मंदिर लालकुर्ती की ओर रवाना हुई। यात्रा दुर्गा मंदिर से शुरू होकर चंद्रशेखर चौक, सिविल लाइंस बाजार, रुड़की टाकीज चौक, एसडीएम चौक, गोल चौक होते हुए श्री लक्ष्मीनारायण खाटू श्याम मंदिर लालकुर्ती पर जाकर यात्रा सम्पन हुई। रुड़की के राजकुमार अग्रवाल, विनोद रस्तोगी, पंडित राजेश ध्यानी, संजय बंसल, राजेश खंडेलवाल, मनीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राम-लखन अग्रवाल, संयम अग्रवाल, नरेश खंडेलवाल, लकी बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, अनु ध्यानी, उमंग अग्रवाल, विकास बंसल, उमेश गुप्ता, रिसभ सिंघल, अनुभव बंसल, शोर्य बंसल एवं काफी संख्या में श्याम प्रेमियों शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies