दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 546 द्वारा विशेष शिविर के पांचवें दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा के द्वारा उपस्थित स्वयं सेविकाओं के पांच ग्रुप बनाए गए। जिन्हें देश के महान व्यक्तियों के नाम से अंबेडकर ग्रुप, गांधी ग्रुप, नेहरू ग्रुप, भगत सिंह ग्रुप और सुभाष ग्रुप के नाम से रखे गए प्रत्येक समूह को एक ग्रुप लीडर बनाया गया तथा सभी को जानकारी दी कि आप अलग-अलग स्थान पर जाकर अलग-अलग समूह बनाकर ग्राम ढंडेरा में जाकर गांव वालों को डिजिटल लिटरेसी के बारे में जानकारी दें। मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब के अध्यक्षा रमा भार्गव एवं डॉक्टर लक्ष्मी अग्रवाल भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर तथा प्रधानाचार्य भारती अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और स्वयं सेविकाओं को डिजिटल साक्षरता के अंतर्गत जैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना और ऑनलाइन टिकट बुक करना, अकाउंट ओपन करना एटीएम चलाना, ऑनलाइन पेमेंट करना, ऑनलाइन स्टडी एवं मोबाइल चलाना, ऑनलाइन पेमेंट करना, फोन चलाना, बैंक में अकाउंट खोलना, ऑनलाइन ट्रेन देखना , किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी ना बताएं। कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी रीतू यादव, कुमारी अनुराधा शिविर में उपस्थित रही और दोनों ने सभी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies