दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। साउथ सिविल लाइन वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय प्रत्याशी चौधरी राकेश कुमार के समर्थन में कॉलोनी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के लोगों ने कहा कि सभी की चाहत चौधरी राकेश कुमार है क्योंकि उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए कई अनेक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि जब क्षेत्र में जल भराव हुआ तब उन्होंने कई ऐसे कार्य किया जो कोई जनप्रतिनिधि भी नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पार्षद ने नाला तो बनवाया परंतु नाले से कोई फायदा नहीं हो पाया और जनता के करोड़ो रुपए बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा कि अब हमने अपने क्षेत्र के ऐसे कर्मठ एवं जुझारू व्यक्ति को अपना पार्षद बनाने का मन बना लिया है जो की दिन रात जनता के बीच में रहकर सेवा करने का काम करेगा। उन्होंने अपना पूर्ण समर्थन चौधरी राकेश कुमार को देने की बात कही साथ उन्होंने कहा कि 23 तारीख को हम सभी ने उनके चुनाव चिन्ह कैमरे को वोट देने की अपील भी वार्ड के लोगों से की है। चौधरी राकेश कुमार ने कहा कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करेंगे।इस अवसर पर यशपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह मलिक,जगपाल सिंह चौधरी,अक्षय चौधरी, मोहित चौधरी,हर्ष बालियान, लक्की वर्मा, अजय चौधरी, अशोक कुमार,अजय कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमार, चंद्रपाल मलिक,अशोक कुमार, देवेंद्र सैनी,अजय तोमर,नरेंद्र भार्गव,सुबोध कुमार,जगपाल सिंह,लवकेश सिंह,रविंद्र सिंह राठी आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies