दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही अकरम प्रधान की पत्नी हाजरा बानो के पक्ष में पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने महमूदपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।साथ ही एक सभा को संबोधित किया।
निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुटे हुए है। सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने भी कांग्रेस प्रत्याशी अकरम प्रधान की पत्नी हाजरा बानो के पक्ष में नगर पंचायत के महमूदपुर में जनसंपर्क कर घर-घर जाकर प्रचार किया और उनके लिए समर्थन मांगा। उन्होंने जनता को विकास कार्यो की जानकारी दी और पार्टी प्रत्याशी हाजरा बानो के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि अकरम प्रधान की पत्नी हाजरा बानो के पक्ष में मतदान करना है और किसी के बहकावे में नही आना है।उन्होंने कहा की वह जनता की उम्मीद पर खरा उतरेगी और क्षेत्र के विकास को आगे लेकर जाने का कार्य करेंगी।आप लोग अब जुट होकर कॉग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पक्ष में मतदान करें।इस अवसर पर इस मौके पर मोहसिन सिद्दीकी, तामोश सिद्दीकी, तहसीन सिद्दीकी, अब्दुल मजीद, मेहरबान, इमरान उर्फ माना ,शाना, गुलफाम, मोहम्मद युनुस, फुरकान, काला, मोहम्मद आरिफ, मुराद अली,ईफजान, अयूब ठेकेदार आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies