दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। ढंडेरा नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर ने बूचड़ी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने क्षेत्र के विकास का वादा किया।
नगर पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह पुंडीर ने कहा कि नारसन ब्लॉक के सबसे बड़े गांव को ढंडेरा को नगर पंचायत बनवाने में उनके द्वारा बहुत प्रयास किए गए। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्षेत्र में आकर पंचायत गठन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य था कि शहरी क्षेत्र में तब्दील होने के बाद क्षेत्र का चौमुखी विकास हो। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ इस नगर पंचायत का गठन करवाया गया था उसके लिए उन्हें लोगों के समर्थन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में वह नगर पंचायत में ऐतिहासिक विकास करेंगे।इस अवसर पर रूप सिंह पुंडीर, ऋषि राणा, राजवीर सिंह,सुशील पुंडीर,देवेश शर्मा,मंजीत राणा,मनीष पुंडीर,सुशील शर्मा,दीपक राणा, हर्ष राणा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies