दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। इनर व्हील क्लब ने 101वाँ स्थापना दिवस मनाया। क्लब की सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर भोजन वितरित किया। 300 लोगों ने इसका लाभ उठाया।
क्लब की अध्यक्ष रमा भार्गव ने बताया कि क्लब के स्थापना दिवस के अवसर पर एक रिक्शा के माध्यम से भोजन को वितरित किया गया। जिसमें फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को रेलवे स्टेशन, गणेशपुर पुल, नगर निगम पुल आदि स्थानों पर जाकर भोजन खिलाया। उन्होंने बताया कि 300 लोगों को भोजन वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और राशन आदि किट वितरित की गई। क्लब की डिस्ट्रिक गवर्नर सुजाता आहूजा एवं पीडीसी शशी कीर ने कहा कि क्लब हमेशा समाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है। इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies