दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी (रजि.) इस वर्ष भी हज़रत अली के यौमे विलादत को हर साल की तरह बड़े जोश और अकीदत के साथ मनाने जा रही है। यह मुकद्दस आयोजन 13 जनवरी को रामपुर चुंगी स्थित उमर एनक्लेव में आयोजित होगा।
सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पूरे दिन लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अकीदतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। शाम को कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी, जिसके बाद महफिल-ए-समां (कव्वाली) का आयोजन होगा। इस खास महफिल में मशहूर कव्वाल ज़ीशान फैज़ान मौला अली की शान में अपने बेहतरीन सूफियाना और अकीदतमंदाना कलाम पेश करेंगे, जो महफिल को रूहानी रंग से सराबोर कर देंगे।
सोसायटी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी यह आयोजन धार्मिक जोश-ओ-खरोश और मुहब्बत के माहौल में किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शिरकत करते हैं और फज़ीलतों से मालामाल होते हैं। उन्होंने सभी अकीदतमंदों से अपील की है कि इस मुबारक मौके पर अपनी शिरकत दर्ज कराकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें।
आयोजन के दौरान शांति, सौहार्द और आध्यात्मिकता का माहौल रहेगा, जहां से लोग इत्तेहाद और मोहब्बत का पैगाम लेकर लौटेंगे। इस मौके पर शाहिद नूर, कुंवर शाहिद, साकिब शेहज़ाद, इनाम साबिर, गुड्डू सबरी, आदिल गौर, आकिल गौर, राशिद अहमद, मोहम्मद अनस, आस मोहम्मद, रामपाल सिंह, मनौव्वर अली सबरी आदि।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies