दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। सुभाष नगर स्थित रुड़की गढ़वाल सभा का 67वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों में गढ़वाल की संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं और बुजुर्ग को सम्मानित किया गया।
शनिवार को गढ़वाल सभा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड को अलग दर्जा दिलाने में समाज के लोगों का अहम योगदान है। आज उस बलिदान की बदौलत उत्तराखंड अलग राज्य बना है। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है। उन्होंने युवाओं से भी इस तरह के कार्यक्रमों को आगे हमेशा जारी रखने की अपील की। कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट और सचिव टीआर शर्मा ने कहा कि गढ़वाल सभा का यह 67वां स्थापना दिवस है। उन्होंने आने वाली पीढ़ी से भी इसी प्रकार इस परंपरा को चलाए रखने की अपील की। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए छात्र-छात्राओं छोटे नन्हे बच्चों और कलाकारों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गढ़वाल की झलक दिखी। कार्यक्रम में दसवीं बारहवीं स्नातक स्नातकोत्तर के मेघावी छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के बुजुर्गों को शाल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल शामिल हुए। इसके अलावा कार्यक्रम में गढ़वाल सभा के संरक्षक हर्ष प्रकाश काला, उपाध्यक्ष विजय रावत, उप सचिव नंदकिशोर, कोषाध्यक्ष जगदीश रावत, सांस्कृतिक सचिव राकेश चौहान, संगठन सचिव रामप्रसाद, संपत्ति मंत्री मदन सिंह रावत, रविंद्र, जगत विकास, कमल रावत, मोहनलाल बहुगुणा, भगवती प्रसाद बलूनी, उम्मेद सिंह, कमला बमोला, जीवानंद बुढ़ाकोटी, अनिल उप्रेती आदि शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies