दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी तरन्नुम जहां ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन का ऐलान कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उन्हें घर जाकर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा था।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य रुड़की में एक और बड़ी मजबूती कांग्रेस को दिलवाने में कामयाब हुए हैं। उनके द्वारा पहले कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़ रहे रविंद्र खन्ना को मनाया और कांग्रेस को समर्थन दिलवाया। अब आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ रही तरन्नुम जहां को समझाने में यशपाल आर्य कामयाब रहे। वह देर शाम आसपा प्रत्याशी तरन्नुम जहां के आवास पहुंचे और वहां उनके भाई जमाल अहमद और पिता अहमद जमा से भेंट की। उन्होंने कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा जिसके बाद जमाल और अहमद जमा ने कांग्रेस को समर्थन देने की हामी भरी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम खान,यूथ कांग्रेस नेता परवेज अहमद, पंकज सोनकर आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies