News

15-01-2025 18:04:57

मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता का समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान जारी-जनता के आशीर्वाद से कराऊंगी नगर का विकास....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने रामनगर व श्याम नगर में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्हें क्षेत्रवासियों का अपार स्नेह मिला तथा अनेक स्थानों पर लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया। मेयर का चुनाव लड़ रही पूजा गुप्ता ने कहा कि नगर की जनता के आशीर्वाद से ही वह यहां का विकास कराएंगी। स्थानीय निवासियों ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता का स्वागत करते हुए उनके पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि जनता के समर्थन मिलने पर वह रुड़की नगर का समुचित विकास करेंगी। नगर निगम के सभी वार्डों में सड़क,बिजली,पानी सीवर सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का कॉल आप जनता को दिलाएंगी।उन्होंने कहा कि नगर निगम के अनेक वार्ड लंबे समय से जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात में भारी जलभराव होने से जहां लोगों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है,तो वहीं लोगों के मकान व दुकानों में भी पानी भर जाने से उनके दुकान और आवास कमजोर व जर्जर अवस्था में है,जिससे उन्हें जान का भी खतरा बना हुआ है।उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में नगर निगम का विकास शुन्य है।भ्रष्टाचार तथा कमीशनखोरी और तालमेल नहीं होने से जो नगर के विकास के कार्य अवरुद्ध हुए उनको आगे बढ़ाने के लिए एक बार रुड़की नगर की जनता मुझे मौका देगी, तो मैं उनकी आशाओं पर पूर्णरूप से खरा उतरने का प्रयास करूंगी।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमसागर पुरी,वंश चौधरी,सरदार जसवीर सिंह,सन्नी अरोड़ा,कमल सिंह,सरदार हरदीप सिंह,सरदार सुखविंदर सिंह,शक्ति सिंह राणा,बिट्टू शर्मा,तनुज राठी,पुष्कर भाटिया, दीपक अरोड़ा,अमित त्यागी एडवोकेट,अमरप्रीत सिंह,मोना,वीनू गुप्ता,अंजलि सिंघल,वंदना अग्रवाल,मोना त्यागी,ममता गोयल,मोना सिंघल,राधा त्यागी, करुणा गोयल,शेफाली गोयल,शिवानी गोयल, योगेश मेहंदीरत्ता,ध्रुव सचदेवा, कपिल दुआ, दिनेश आहूजा, सरदार जसविंदर सिंह, सचिन गुलाटी, सत्यम कालरा, नरेश सचदेवा, अमित गुप्ता व रजनीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies