दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्री वैश्य अग्रवाल सभा राजेंद्र नगर द्वारा रुड़की से मेयर का चुनाव लड़ रही पूजा गुप्ता को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए उनके चुनाव में सफलता की कामना की गई। अध्यक्ष अरविंद मित्तल ने कहा कि राजेंद्र नगर क्षेत्र का समस्त वैश्य समाज पूजा गुप्ता के साथ है और उन्हें चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अपना पूरा सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि पूजा गुप्ता एक बहुत ही शिक्षित तथा ऊर्जावान महिला है। जो नगर निगम बोर्ड को सही ढंग से चला सकती है। इससे पहले जो भी प्रतिनिधि मेयर के रूप में निगम में आए वे या तो चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य करार दिए गए या अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए। जिसके परिणाम ये हुआ कि नगर निगम क्षेत्र का विकास आज पूरी तरह से ठप्प है और नगर निगम वासियों को अपनी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाई। पूजा गुप्ता एकमात्र ऐसी महिला है जो नगर निगम का कार्य बेहतर तरीके से चलाने में सक्षम साबित हो सकती हैं।कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि इस बार रुड़की की सीट महिला हुई है और इस सीट पर एक काबिल व पढ़ी लिखी महिला के रूप में आपको पूजा गुप्ता कांग्रेस पार्टी ने मेयर प्रत्याशी के रूप में दी है। उन्होंने राजेंद्र नगर वैश्य अग्रवाल सभा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि जो समर्थन उन्होंने उनकी धर्मपत्नी तथा मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता को दिया। निश्चित ही वह चुनाव में सफलता प्राप्त करेगी। इस पर महामंत्री अमन कंसल, पूर्व महामंत्री संदीप गोयल, पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंघल, अमर गुप्ता, राजकुमार मित्तल, योगेश,तरुण आदि बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।
---------------------
डोर टू डोर कर जनसंपर्क कर मांगा समर्थन.....
मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने मुख्य बाजार तथा अनाज मंडी, शेर कोठी,आदि कालोनियों में जनसंपर्क कर जीत के लिए लोगों का समर्थन मांगा।इस दौरान अधिकतर व्यापारियों ने कांग्रेस मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता का गर्मजोशी से फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा लड्डू खिलाकर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी।पूजा गुप्ता ने कहा कि उनका मिशन केवल नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने का है।आज जो नगर की जनता का भरपूर प्यार व आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है,तो उन्हें जीत भी निश्चित ही मिलेगी।उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम की मेयर वे चुनी जाती है तो नगर हित के लिए जो कार्य कराए जाने हैं,उन पर वह खरा उतरेगी।उन्होंने जो भी वादे नगर की जनता से किए हैं,वह पूरे किए जाएंगे तथा नगर के विकास के लिए कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies