दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। जीडी गोयनका स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस एके सिंह एवं शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
हरिद्वार रोड स्थित बेलडा के समीप स्कूल के उद्घाटन अवसर पर सेवानिवृत आईएएस एके सिंह ने कहा जीडी गोयनका पूरे देश में शिक्षा का बढ़ावा देने का काम कर रहा है जिसमें जिले का पहला स्कूल रुड़की में खोला गया है। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार भी शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है इसके साथ ही निजी स्कूल भी इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा प्रदेश शिक्षा के हब के रूप में जाना जाता है यह स्कूल उनमें एक मिल का पत्थर साबित होगा। स्कूल संचालक सचिन तनेजा और नितिन तनेजा ने कहा शिक्षा को उच्च स्तर तक पहुंचना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण जरूरी है जिसे देखते हुए स्कूल के पूरे भवन को सेंट्रल एसी रखा गया है इसके साथ ही सभी क्लास रूम डिजिटल बनाए गए हैं। वहीं बड़े खेल मैदान खेल में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को अंतराष्ट्रीय स्तर तक जाने में मददगार होंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल में यह सुविधाएं न्यूनतम मासिक शुल्क और निःशुल्क एडमिशन के साथ दी जा रही है। इस अवसर पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राम अग्रवाल,अभिषेक चंद्रा,विपिन सिंघल आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies