दैनिक रुड़की (इकराम अली):::
रुड़की/कलियर। मतदान को लेकर मतदाता सुबह से मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है मतदाता लाइन में लगकर अपना मतदान कर रहे हैं। बूथों पर लंबी लाइन लगी हुई है।महिलाए भी भारी संख्या में लाइन में लगी हुई है।
उत्तराखंड में निकाय में आज छोटी सरकार चुनने के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। रुड़की नगर निगम में 152940,पिरान कलियर नगर पंचायत में करीब 17837,पाडली गुर्जर नगर पंचायत में 16124,झबरेड़ा नगर पंचायत में 9737,ढंडेरा नगर पंचायत में मतदाताओं की संख्या 21674,इमलीखेड़ा नगर पंचायत में 8867,भगवानपुर नगर पंचायत में 15496,रामपुर नगर पंचायत में कुल मतदाता 18858,मंगलौर नगर पालिका में 42799 मतदाता है जो कि नगर की नई सरकार चुनेंगे।सुबह से बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाईन लगनी शुरू हो गई है।सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है।सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया जा रहा है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies